महेंद्रगढ़ 19 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
थाना सदर महेंद्रगढ़ में एक्साइज एक्ट के तहत दर्ज मामलों में जब्त की गई शराब को न्यायालय के आदेश पर नष्ट किया गया। थाना सदर महेंद्रगढ़ पुलिस की तरफ से अवैध शराब को महेंद्रगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से पकड़ा गया था। इस मामले को लेकर न्यायालय में कार्रवाई होने पर पुलिस की तरफ से जब्त की गई शराब को नष्ट करने की न्यायालय से मंजूरी ली गई थी। एक्साइज एक्ट के तहत दर्ज मामले में जब्त शराब को फैसलाशुदा होने के बाद न्यायालय से मंजूरी लेकर नष्ट कराया गया है। पुलिस द्वारा जब्त देसी शराब की करीब 568 बोतलों को नष्ट किया गया, जिसमें करीब 4 लीटर कच्ची शराब शामिल थी। बरामद शराब को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में नष्ट किया गया।
थाना क्षेत्रों से जब्त अंग्रेजी व देसी शराब और आईपीसी के तहत दर्ज मामलों में जब्त सामान को सारी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे नष्ट करा दिया जाता है। जब्त शराब को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में खाली मैदान में नष्ट कराया गया।
