विधायक ओम प्रकाश यादव, उपायुक्त डॉ विवेक भारती व नपा चेयरपर्सन कमलेश सैनी ने किया पौधारोपण

नारनौल, 19 जुलाई (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।

पर्यावरण संरक्षण के लिए हर नागरिक को बनना चाहिए सहभागी-विधायक ओम प्रकाश यादव

पूर्व मंत्री एवं विधायक ओमप्रकाश यादव ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में हम सभी नागरिकों को सक्रिय रूप से सहभागी बनना होगा तभी हम आने वाली अपनी पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध करा पाएंगे। पर्यावरण के प्रति सकारात्मक पहल से आमजन की रूचि बढ़ेगी इसलिए इस तरह के आयोजन समाज को नई प्रेरणा देते हैं।
विधायक ने शुक्रवार को एक पेड़ एक जिंदगी अभियान के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत अपने आवास पर स्थित वाटिका में तुलसी के बीज रोपित किए। उन्होंने कहा कि तुलसी के बीज रोपित करने की यह पर्यावरण की शुद्धता के प्रति पवित्र भाव को दर्शाता है। तुलसी का पौधा हमारे घरों में शुभ रहता है और उसकी नियमित रूप से देखभाल भी होती है। इसलिए इस तरह की पहल समाज को पर्यावरण से सीधे जोड़ने का बेहतर प्रयास है। इस अवसर पर उनकी पत्नी सुमन देवी के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता वैद्य किशन वशिष्ठ ने भी तुलसी के बीज रोपित किए।


पर्यावरण के लिए सजगता और जिम्मेदारी जरूरी: उपायुक्त

कार्यक्रम के तहत उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने अपने कैंप कार्यालय में भी तुलसी के बीजों का रोपित किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को लेकर हम सभी को बेहद सजग और जिम्मेदार होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियानोें में आमजन की सक्रिय भागीदारी होती है जिससे इनका व्यापक असर होता है। उन्होंने कहा कि जिला में इस बारिश सीजन में लगातार पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है और नर्सरियों के माध्यम से पौधे उपलब्ध कराए जा रहे हैं। आमजन अपने शुभ कार्यों के साथ जिम्मेदारी के तहत उन्हें लगाए। इस अवसर पर एआईपीआरओ धर्मेंद्र कादयान भी मौजूद रहे।

पर्यावरण संरक्षण के साथ पुण्य की प्राप्ति: चेयरपर्सन
नप चेयरपर्सन कमलेश सैनी ने अपने सेक्टर-1 स्थित आवास पर तुलसी के बीज रोपित किए। उन्होंने कहा कि यह न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अभिनव पहल है अपितु इससे पुण्य की भी प्राप्ति हुई है। तुलसी बीज एवं पौधों की भेंट पवित्रता की परिचायक है और इससे आत्मियता के रूप मे जुड़ाव होता है। उन्होंने पहल की सराहना की।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top