सरकार का चिकित्सकों की भर्ती पर विशेष फोकस : आरती सिंह राव

अटेली, 19 जुलाई(परमजीत सिंह/सीएस वर्मा)।

कांटी पीएचसी के भवन के लिए प्रकिया तेज

तिगरा, बजाड़, बिहाली व मोहलड़ा में उप-स्वास्थ्य केंद्र के लिए नए भवन बनेंगे

हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने आज अटेली विधानसभा क्षेत्र के खेड़ी व नावदी गांवों के दौरा कार्यक्रम के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में हरियाणा सरकार प्रदेश में चिकित्सकों की कमी को जल्द पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार चिकित्सकों की भर्ती पर विशेष ध्यान केंद्रित कर रही है और इस दिशा में योजनाबद्ध तरीके से लगातार भर्ती प्रक्रिया जारी है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार चिकित्सकों की नई भर्तियां कर रहा है ताकि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी और जल्द हो ताकि योग्य चिकित्सक जल्द से जल्द अपनी सेवाएं देना शुरू कर सकें।
उन्होंने ग्राम पंचायत कांटी के भवन में चल रही पीएचसी के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इसकी मंजूरी आ चुकी है। अब यह जमीन स्वास्थ्य विभाग के नाम हो चुकी है। अगले सप्ताह में निशानदेही करवाकर चीफ आर्किटेक्ट के पास फाइल जाएगी। वे खुद लगातार इस मामले को नजदीक से देख रही हैं।
इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के तहत अटेली खंड के तिगरा, बजाड़, बिहाली और मोहलड़ा गांवों में उप-स्वास्थ्य केंद्र के लिए नए भवन बनाए जाएंगे।
ये उप-स्वास्थ्य केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करेंगे।
इन गांवों के लोगों को अपने घर के करीब ही बुनियादी स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण, गर्भावस्था से संबंधित देखभाल और सामान्य बीमारियों के लिए इलाज जैसी सुविधाएं मिलेंगी। उन्हें दूर के बड़े अस्पतालों या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक जाने की जरूरत कम पड़ेगी।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने स्थानीय ग्रामीणों से भी बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना।

उन्होंने खेड़ी गांव की पंचायत को विकास कार्यों के लिए 10 लाख रुपए की धन राशि की घोषणा की। वहीं खेड़ी गांव में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत स्वास्थ्य मंत्री ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इन कार्यक्रमों के बाद उन्होंने अपने अटेली स्थित कार्यालय में भी नागरिकों की समस्याएं सुनी।
इस मौके पर कोसली के विधायक डॉ. अनिल यादव, एसडीएम नारनौल रमित यादव, सीएमओ डॉ अशोक कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष यतेन्द्र राव, पूर्व विधायक सीताराम यादव, चेयरमैन अटेली नगरपालिका संजय गोयल, चेयरमैन अटेली पंचायत समिति राजेंद्र प्रसाद, चेयरमैन कनीना पंचायत समिति जयप्रकाश, सरपंच खेड़ी सतनारायण, सरपंच नावदी मधुबाला सहित अन्य गणमान्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top