मिर्जापुर, 19जुलाई (ब्यूरो)।
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर CRPF जवान गौतम हरिजन की बेरहमी से पिटाई करने वाले सात कांवड़िए गिरफ्तार किए गए। मगर कुछ ही देर बाद उन्हें जमानत पर रिहा भी कर दिया गया।इस घटना के बाद लोग सवाल उठा रहे हैं कि, क्या कावड़ यात्रा के नाम पर देश की रक्षा करने वाले जवानों पर हमला जायज है ?
आपको फोटो में देख कर लगता है कि उन दोषियों को थोड़ा सा भी पछतावा है। किसी जवान पर हमला करने का। जब इन हुड़दंगियों से एक जवान सुरक्षित नहीं है तो आम जनता कैसे सुरक्षित होगी?कानून सबके लिए बराबर है।
जवान की पिटाई का वीडियो वायरल
#newsharyana
