सावन की शिवरात्रि पर आकोदा में कांवड़ सेवा शिविरों का आयोजन, श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब

महेंद्रगढ़, 19 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
सावन माह की पावन शिवरात्रि के अवसर पर नीलकंठ व हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर हजारों की संख्या में शिवभक्त “बम-बम भोले” के जयघोष के साथ विभिन्न प्रकार की सुंदर रूप से सजी कांवड़ लेकर पदयात्रा करते हुए अपने-अपने गंतव्य स्थलों की ओर बढ़ रहे हैं। इस दौरान हर ओर भक्तिमय वातावरण व सावन की फुहारें अद्भुत और मनोहारी दृश्य प्रस्तुत कर रही हैं।

इसी कड़ी में गांव आकोदा बस स्टैंड पर स्थित गायत्री चेतना केंद्र एवं महाकाल मंदिर में कांवड़ सेवा शिविर लगाया गया है, जहां पिछले करीब 50 वर्षों से निरंतर कांवड़ियों की सेवा की जा रही है। शिविर का संचालन संस्था के प्रबंधक वैध बद्री प्रसाद गुप्ता आकोदा व उनकी टीम द्वारा श्रद्धा व समर्पण भाव से किया जा रहा है।

कल देर शाम पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा के अनुज राजू शर्मा (चेयरमैन) अपने साथियों संग जब कांवड़ लेकर महाकाल मंदिर पहुंचे, तो शिविर में उनका भव्य स्वागत किया गया। वहीं आज सुबह गंगाजल से परिपूर्ण 8 टोलियों का भी भावभीना स्वागत किया गया। इन सुंदर व विशेष रूप से सजी कांवड़ों ने उपस्थित श्रद्धालुओं का ध्यान आकर्षित किया और चर्चा का विषय बनी रहीं।

यह गंगाजल मुख्य रूप से क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बागेश्वर धाम स्थित स्वयंभू शिवलिंग पर अर्पित किया जाता है।

शिवरात्रि का पर्व इस वर्ष 23 जुलाई को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अनेक गणमान्य व्यक्ति व श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से वैध बद्री प्रसाद गुप्ता आकोदा, पूर्व सरपंच कैलाश पालड़ी, लाल सिंह यादव, दमन शास्त्री पालड़ी, सुदेश यादव, बुधराम भुरजट, रोहतास आदलपुर, सेठ सुभाष बसई, भीम बसई, जयकरण सोनी, बिकेश बसई, कँवर पाल बसई, श्यामू गुप्ता, धर्मबीर यादव, अतर सिंह पालड़ी, रंजीपु सहित सैकड़ों श्रद्धालु व भगतजन शामिल रहे।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top