कनीना, 19 जुलाई(परमजीत सिंह,स्टेट हैड)।
हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री श्रीमती आरती सिंह राव ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना और क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित करना है। वे कल कनीना में कप्तान भरपूर सिंह द्वारा आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थीं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जाएगा, ताकि जनता को उसका सीधा लाभ मिल सके।

उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी मूलभूत समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र किया जाएगा।
इस अवसर पर कोसली के विधायक डॉ. अनिल यादव, कनीना के एसडीएम जितेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कुमार, डीएसपी दिनेश कुमार, एक्सईएन अश्वनी कुमार सहित अनेक गणमान्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
#newsharyana
