भिवानी/सिवानी, 20जुलाई (ब्यूरो)।
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र स्थित शारदा विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली भिवानी जिले के गांव कालोद (सिवानी मंडी) निवासी बीडीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा ज्योति शर्मा ने शुक्रवार देर रात छात्रावास के कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दुखद घटना ने विश्वविद्यालय परिसर के साथ ही उनके पैतृक गांव में भी शोक की लहर फैला दी है।
डीन समेत सात लोगों पर गंभीर आरोप
छात्रा के पिता रमेश जांगड़ा की शिकायत पर विश्वविद्यालय के डीन डॉ. एम. सिद्धार्थ, प्रोफेसर सैरी मैडम, महेंद्र, अनुराग अवस्थी, सुरभि सहित एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने प्रोफेसर महेंद्र एवं सैरी को हिरासत में लिया है।
रमेश जांगड़ा ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को लंबे समय से मानसिक प्रताड़ना, दुर्व्यवहार और धमकियों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने इस मुद्दे पर पहले भी कॉलेज प्रशासन से बात की थी, लेकिन आश्वासन के बावजूद उत्पीड़न जारी रहा।
छात्रा ने छोड़ा सुसाइड नोट
पुलिस ने बताया कि ज्योति द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट बरामद किया गया है, जिसमें उसने स्पष्ट रूप से विश्वविद्यालय प्रशासन के कुछ सदस्यों को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है। सुसाइड नोट के अनुसार सर और मैडम उसे बहुत परेशान कर रहे थे।उ उसकी बेइज्जती करते थे।जिससे वह तनाव में थी।पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
कॉलेज का पक्ष
शारदा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति पी. के. गुप्ता ने बताया कि घटना की आंतरिक जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, छात्रा द्वारा एक परीक्षा की कॉपी पर फर्जी हस्ताक्षर किए जाने की बात सामने आई थी, जिसे लेकर उसे टोका गया था। परिजनों को भी इस संबंध में जानकारी दी गई थी।
कॉलेज प्रशासन ने कहा है कि वे पुलिस जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं।
#newsharyana
