अनुबंधित कर्मचारियों के सेवा नियम जल्द जारी करे सरकार: आशीष गोरा

नारनौल, 20 जुलाई (शैलेन्द्र सिंह/गजेन्द्र यादव)।

भारतीय मजदूर संघ एवं अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित भारतीय मजदूर संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक नारनौल स्थित बिजली घर के प्रांगण में हुई। जिसमें मुख्य रूप से भारतीय मजदूर से प्रांत मंत्री देवीलाल गुराना,अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ से प्रदेश कोषाध्यक्ष संदीप बागनवाला,उपाध्यक्ष रवि श्रीवास्तव, संगठन मंत्री विक्रम श्योराण , विकास बेनीवाल व उदय शंकर मुख्य रूप से मौजूद रहे। पदाधिकारीयों ने जानकारी देते हुए कहा कि 18 जुलाई और 21 जुलाई को लिए गए प्रदर्शन के फैसले के मध्य नजर एवं प्रदर्शन की तैयारी को देखते हुए सरकार और विभाग के अधिकारी आए सख्ते में। संगठन को वार्ता के लिए बुलाया पिछले चार पांच दिनों में संगठन की दो बार सीएम हाउस पर मुख्यमंत्री एवं उनके ओएसडी से संगठन की मांगों को लेकर चर्चा हुई। जिसमें मुख्य मांग सर्विस रूल एवं थर्मल के समझौते को लागू करना है।इसके बाद सरकार के आदेशों पर विद्युत विभाग की दो कंपनियां यूएचबीवीएन एवं एचपीजीसीएल से बैठक हुई ।जिसमें अनुबंधित कर्मचारियों से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से मांगों पर चर्चा हुई। तुरंत प्रभाव से कार्य करते हुए पत्राचार भी हुआ एवं डीएचबीवीएन प्रबंध निदेशक से 21 जुलाई और एचवीपीएन प्रबंध निदेशक से 24 जुलाई को बैठक का समय मिला।फील्ड में मेहनत कर रहे सभी प्रदेशपदाधिकारियो, जिला पदाधिकारी एवं संगठन कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है।

इन बैठकों के सिलसिले को देखते हुए संगठन ने 18 जुलाई और 21 जुलाई के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है
भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष आशीष गोरा ने बताया कि संघ ने सरकार को 1 अगस्त तक का समय देते हुए आगामी चेतावनी दी है। अगर सरकार ने 1 अगस्त तक सर्विस रूल एवं थर्मल के समझौते को लागू नहीं किया तो संगठन आगामी निर्णय लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगा। संघ ने फैसला लिया कि तब तक सभी जिला कार्यकारिणी , डिवीजन कार्यकारिणी व सब डिविजनों के पदाधिकारी निरंतर बैठकों का दौर जारी रखेंगे और मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन के लिए तैयार रहेंगे।
जिसमें भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष आशीष गोरा, अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ से जिला सचिव कर्मवीर जाखड़, जिला सलाहकार चिंतामणि गुप्ता,कार्यकारिणी सदस्य अशोक सैनी व संदीप भारद्वाज मौजूद रहे।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top