Monday, July 21, 2025
Homeहरियाणापुलिस अधीक्षक ने बाघौत शिव मंदिर का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा...

पुलिस अधीक्षक ने बाघौत शिव मंदिर का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया

महेंद्रगढ़, 20 जुलाई (परमजीत सिंह /शैलेन्द्र सिंह)।

-डीएसपी नारनौल और डीएसपी कनीना भी रहे मौजूद

महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा जिले में कांवड यात्रा को सुरक्षित व सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न करवाने और श्रद्धालुओं के गुजरने वाले मार्गों पर सुरक्षा के साथ-साथ सुचारु यातायात व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। महेंद्रगढ़ जिले के बाघौत में स्थित शिव मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु कांवड़ लेकर पहुंचते हैं। मुख्य पर्व शिवरात्रि 23 जुलाई को मनाया जाएगा। इसके लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। प्राचीन शिव मंदिरों पर पुलिस फोर्स लगाई गई है।
पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने आज बाघौत शिव मंदिर का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, इस दौरान उनके साथ डीएसपी सुरेश कुमार और डीएसपी दिनेश कुमार भी मौजूद रहे। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को एसपी ने आवश्यक निर्देश दिए। एसपी ने बताया कि शिवरात्रि पर्व के अवसर पर शिव मंदिर सहित आसपास जगह पर पुलिस बल की गस्त व निगरानी रहेगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान किसी प्रकार की घटना हो तो इसकी जानकारी तत्काल डायल 112 अथवा थाना प्रभारी को दें। बाघौत शिव मंदिर में शिवरात्रि के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करने आते हैं। भीड़ को नियंत्रित करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं।
कांवड़ यात्रा के सफल आयोजन व कांवड़ियों की सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए जिला पुलिस की ओर से समय रहते सुरक्षा के सभी पुख्ता बंदोबस्त करने के प्रयास किए गए हैं। बाघौत शिव धाम पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं।
एसपी ने की श्रद्धालुओं से अपील
एसपी ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि वे सड़क के बीच में न चलकर एक साईड में चलें तथा सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करते हुए ट्रैफिक व कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा की शांति कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।

#newsharyana

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments