7 वर्षीय मासूम की अपहरण के बाद हत्या, शव एक्सप्रेस-वे किनारे फेंककर फरार हुए आरोपी

गुरुग्राम, 20 जुलाई (परमजीत सिंह/चेतन यादव)।

हरियाणा के गुरुग्राम जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। रविवार को 7 वर्षीय मासूम आशीष का अपहरण कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। इसके बाद उसका खून से लथपथ शव कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेस-वे के किनारे फेंक दिया गया।

पुलिस को दोपहर के समय राहगीरों से सूचना मिली कि एक्सप्रेस-वे के पास एक बच्चे का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुलिस जांच में मृतक की पहचान आशीष के रूप में हुई है। उसके माता-पिता मूल रूप से राजस्थान के अलवर जिले के निवासी हैं, जो वर्तमान में गुरुग्राम के फतेहपुर गांव में किराये पर रह रहे थे।

फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आशीष का अपहरण किसने किया और हत्या के पीछे क्या वजह रही। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। इस दर्दनाक घटना से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top