नारनौल, 20 जुलाई (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
हरियाणा के नारनौल में डांसर सपना शर्मा और उनके पति कमल शर्मा के बीच चल रहा पारिवारिक विवाद अब थाने तक पहुंच गया है। हाल ही में थाना परिसर में हुए हंगामे को लेकर कमल शर्मा ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने सपना शर्मा द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
कमल शर्मा ने आरोप लगाया कि थाने में सपना और उसके परिजनों ने उनके और उनके भाई के साथ मारपीट की। उन्होंने वीडियो में यह भी दावा किया कि उन्हें और उनके परिवार को जान का खतरा है। इसी मामले में उनके बड़े भाई नीरज शर्मा ने सपना शर्मा और उसके परिजनों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दी है, जिसमें पुलिस कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की गई है।
दूसरी ओर, डांसर सपना शर्मा ने पहले ही अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए थे। उनका कहना है कि वह इस संबंध में पहले भी थाने में शिकायत कर चुकी हैं, लेकिन पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है। शुक्रवार को नारनौल में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपना ने दावा किया कि महिला थाना प्रभारी के कहने पर ही उन्होंने पति कमल शर्मा को थप्पड़ मारा था। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि सास द्वारा अपशब्द कहे जाने पर कहासुनी हुई थी।
फिलहाल दोनों पक्षों की शिकायतें पुलिस के पास पहुंच चुकी हैं। पुलिस की ओर से मामले की जांच जारी है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। इस पारिवारिक विवाद ने स्थानीय स्तर पर उक्त मामला खासा चर्चा का विषय बना हुआ है।
#newsharyana
