नारनौल, 20 जुलाई (परमजीत सिंह /गजेन्द्र यादव)।
उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने बताया कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, नियामतपुर स्कूल के लिए ढांचागत सुविधाओं के लिए विशेष फोकस किया जा रहा है।
पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया ने कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) पहल के तहत जिला प्रशासन के साथ एक एमओयू साइन किया है। इसके तहत पावर ग्रिड ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, नियामतपुर के लिए पुस्तकालय और कंप्यूटर लैब के नवीनीकरण और उपकरणों की खरीद के लिए 34,98,885 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान करने का समझौता किया है।
उन्होंने बताया कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, नियामतपुर के लिए पुस्तकालय और कंप्यूटर लैब के नवीनीकरण कार्य को बीएंडआर द्वारा पूरा करवाया जाएगा। यह कार्य लगभग एक वर्ष में पूरा करवा दिया जाएगा। इसमें सिविल कार्य बिजली की फिटिंग तथा इक्विपमेंट आदि पर खर्च किए जाएंगे।
#newsharyana