पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट चंडीगढ़ द्वारा चपरासी पदों पर सीधी भर्ती

चंडीगढ़, 21 जुलाई (परमजीत सिंह/ब्यूरो)।

हरियाणा और पंजाब के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट, चंडीगढ़ ने इस वर्ष में चपरासी पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। यह भर्ती कुल 75 पदों के लिए की जा रही है।

महत्वपूर्ण जानकारी:

आवेदन प्रक्रिया:

आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।

अंतिम तिथि: 4 अगस्त 2025 तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

योग्यता:
शैक्षणिक योग्यता: अभ्यर्थी का 10वीं पास होना अनिवार्य है।

प्रशिक्षण: कुकिंग या कलिनरी आर्ट्स में एक वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए।

अनुभव: होटल, रेस्टोरेंट या किसी सरकारी विभाग में कम से कम 3 वर्षों का व्यावहारिक अनुभव अनिवार्य है।

आयु सीमा:
अभ्यर्थी की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आयु की गणना: 4 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी।

किसी भी श्रेणी के लिए आयु में कोई छूट नहीं दी जाएगी।

वेतनमान:
चयनित अभ्यर्थियों को लेवल-1 के अंतर्गत ₹16,900 से ₹53,500 तक का मासिक वेतन मिलेगा।

आवेदन शुल्क:
सामान्य व बाहरी राज्य के अभ्यर्थी: ₹700/-

पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के SC/ST/BC/पूर्व सैनिक उम्मीदवार: ₹600/-

शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया:
चयन प्रक्रिया, परीक्षा तिथि और सिलेबस संबंधी जानकारी जल्द ही हाईकोर्ट की वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

आधिकारिक वेबसाइट:
http://highcourtchd.gov.in पर अपलोड की जाएगी।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top