महेंद्रगढ़, 21 जुलाई (परमजीत सिंह /शैलेन्द्र सिंह)।
वन एवं पर्यावरण विभाग की तरफ से राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महेंद्रगढ़ में आयोजित खंड स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता में माॅडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेंद्रगढ़ के विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त कर स्कूल के साथ-साथ क्षेत्र का नाम गौरवंवित किया है। जानकारी देते हुए अध्यापक विनोद कुमार ने बताया कि ‘एक पेड़ माँ के नाम‘ अभियान के अंतर्गत वन एवं पर्यावरण विभाग की तरफ से जूनियर व सीनियर विंग में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें कक्षा नौवीं से बारहवीं सीनियर वर्ग के बीच आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में साहिल पुत्र ब्रिजपाल ने प्रथम तथा रिया पुत्री बिरेंद्र कुमार तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय के साथ-साथ क्षेत्र का नाम गौरवंवित किया है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में महेंद्रगढ़ खंड के विभिन्न स्कूलों के सेकडों विद्यार्थियों ने भाग लिया था। जिसमें साहिल द्वारा पर्यावरण पर आधारित पेंटिंग को बेस्ट पेंटिंग के पुरूस्कार ने नवाजा गया।
इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार तंवर ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खंड स्तर पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बहुत ही सराहनीय प्रदर्शन किया है। इस प्रकार की प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थी अपनी मनोभावना को पेंटिंग के माध्यम से उजागर कर सकता है। इस मौके पर विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
#newsharyana
