रेवाड़ी, 21जुलाई (परमजीत सिंह/राजू यादव)।
हरियाणा के रेवाड़ी जिले के रामगढ़ गांव से गंगोत्री से कांवड़ लेकर लौट रहे युवाओं की गाड़ी उत्तराखंड के कमान एरिया में एक हादसे का शिकार हो गई। हादसे में लगभग 25 कांवड़िए घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल कांवड़ियों – नितिन, अनूप और मनीष – को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा गाड़ी के ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ। ढलान पर गाड़ी तेज रफ्तार में थी और अचानक मोड़ पर ब्रेक न लग पाने के कारण वाहन पलट गया। गाड़ी एक कैंटर थी, जिसमें कुल 31 युवक सवार थे। ड्राइवर की पहचान टपूकड़ा गांव निवासी के रूप में हुई है।
घायलों में शामिल अनूप खेतीबाड़ी करता है, मनीष कार मैकेनिक है जबकि नितिन एक छात्र है। सभी युवक हरिद्वार से डाक कांवड़ लेकर लौट रहे थे और इस वर्ष पहली बार गंगोत्री से पवित्र कांवड़ लाने गए थे।

स्थानीय प्रशासन और राहत टीमों ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पतालों में भिजवाया। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।
यह हादसा कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा और सावधानी की महत्ता को दोहराता है। प्रशासन से अपील है कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए सख्त दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए।
#newsharyana