सड़क सुरक्षा नियम सुरक्षित आवागमन के लिए महत्वपूर्ण: सीजेएम नीलम कुमारी

नारनौल, 21 जुलाई (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।

सड़क पर पैदल चलने वालों और वाहन चालकों दोनों को नियमों का पालन करना चाहिए

सड़क सुरक्षा नियम सभी के सुरक्षित आवागमन के लिए महत्वपूर्ण हैं। सड़क पर पैदल चलने वालों और वाहन चालकों दोनों को नियमों का पालन करना चाहिए। यह बात जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नीलम कुमारी ने आज भारती पब्लिक स्कूल नारनौल में आयोजित सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही।

सीजेएम नीलम कुमारी ने सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सड़क पर चलते समय यातायात संकेतों का पालन करें, ज़ेबरा क्रॉसिंग का उपयोग करें व हेलमेट तथा सीट बेल्ट का प्रयोग करें। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें व हमेशा आगे चल रहे वाहन से सुरक्षित दूरी बनाए रखें।
इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता सुरेश कुमार व पीएलवी टेकचंद यादव ने भी सड़क सुरक्षा नियम के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया।
इस अवसर पर डायरेक्टर किशन चौधरी व कमल, प्रिंसिपल उदय भान के अलावा स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद थे।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top