सिसोठ में पहली कांवड़ यात्रा सम्पन्न, कैलाश यादव ने नव निर्मित शिव मंदिर में चढ़ाया गंगाजल-बुजुर्गों का लिया आशीर्वाद

महेंद्रगढ़, 21 जुलाई (परमजीत सिंह /शैलेन्द्र सिंह)।

गांव सिसोठ में आस्था और श्रद्धा का एक अनूठा दृश्य देखने को मिला, जब स्थानीय स्वास्थ्यकर्मी कैलाश यादव ने अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर हरिद्वार से पहली कांवड़ लाकर गांव के नव निर्मित शिव मंदिर में जलाभिषेक कर अपने बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। यह कांवड़ बाबा जाखदेव मंदिर परिसर में बने नए शिवालय पर चढ़ाई गई।

कांवड़ यात्रा के दौरान कैलाश यादव के साथ शिवभक्त अशोक कुमार और विजयपाल जांगिड़ भी हरिद्वार से गंगाजल लाकर शिवालय पहुंचे। मंदिर परिसर में पहुंचने पर बाबा जाखदेव मंदिर कमेटी की ओर से फूल बरसाकर और जयकारों के साथ इन शिव भक्तों का गर्मजोशी से स्वागत और सम्मान किया गया।

कमेटी के प्रधान रविंदर पाल, सचिव सूबेदार सतबीर सिंह, मुकेश चौहान, प्रह्लाद, लाला राम, महाबीर, और देशराम समेत अन्य सदस्यों ने भी शिवभक्तों को आशीर्वाद देते हुए अभिनंदन किया।

इसी प्रकार, माता भूरा भवानी मंदिर परिसर में भी विशेष आयोजन किया गया, जहाँ अमित शर्मा, सुनील यादव, कनहीराम शर्मा, विजय पाल जाखड़, और नरेश चौहान ने हरिद्वार से कांवड़ लाकर जल अर्पित किया। यहां भी मंदिर कमेटी के सदस्यों द्वारा श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया।

शिव भक्तों ने कहा कि –

“जो भी भगत सच्चे मन से कांवड़ लाता है, भगवान भोलेनाथ उसकी हर मनोकामना पूर्ण करते हैं। उनका आशीर्वाद सदा अपने भक्तों पर बना रहता है।”

गांव सिसोठ में शिव भक्ति की यह आस्था और आयोजन लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top