स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने बाघोत के ऐतिहासिक शिव मंदिर में किया जल अर्पण

महेंद्रगढ़, 21 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।

बाघोत, स्याणा व सेहलंग में विकास कार्यों के लिए 10-10 लाख की घोषणा

152–डी पर जल्द लगेगा कट, फाइल केंद्र को भेजी : आरती सिंह राव

हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि ग्रीन कॉरिडोर 152–डी पर बाघोत कट हर हाल में बनेगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार ने कट खोलने के लिए फाइल केंद्र को भेजी है। इस कार्य को जल्द से जल्द सिरे चढ़ाया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री आज अटेली विधानसभा क्षेत्र के गांव बाघोत, स्याणा और सेहलंग जनसभाओं को संबोधित कर रही थी। इस दौरान उन्होंने तीनों गांवों में विकास कार्य करवाने के लिए 10-10 लाख रुपए की घोषणा की।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यहां के लोगों की मांग पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने इस मार्ग को स्टेट हाईवे का दर्जा दिलवाया। यह क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि पहले यह एमडीआर यानी जिला की मुख्य सड़क थी। यहां पर कट लगाने के लिए स्टेट हाईवे होना जरूरी था। अब इस मार्ग को स्टेट हाईवे का दर्जा मिल चुका है। अब आगे की कार्रवाई जारी है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार चहुंमुखी विकास को प्रतिबद्ध है। हमने जो कहा है वह करके दिखाया है।
स्वास्थ्य मंत्री के कार्यक्रमों की शुरुआत बाघोत गांव से हुई, जहां उन्होंने प्रसिद्ध शिवधाम मंदिर में जल अर्पण कर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर नागरिकों ने उनका भव्य स्वागत किया और लड्डुओं से तोल कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर गांव के सरपंच ने मांग पत्र सौंपा। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि बाघोत में पंचायत समिति की ओर से 45 लाख रुपये के विकास कार्य करवाए गए हैं।
स्याणा गांव में भी स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव का पुष्प मालाओं से जोरदार स्वागत किया। यहां पर ग्रामीणों ने फलों से तोल कर उनका अभिनंदन किया। सरपंच द्वारा मांग पत्र प्रस्तुत किया गया। मंत्री ने गांव की स्वच्छता व्यवस्था को सशक्त करने के उद्देश्य से पंचायत समिति द्वारा प्रदान की गई ई-रिक्शा का रिबन काटकर उद्घाटन किया।
इसके बाद उन्होंने सेहलंग गांव का दौरा किया। नागरिकों ने भव्य पुष्प वर्षा से उनका अभिनंदन किया।
इस कार्यक्रम में कनीना के एसडीएम डॉ. जितेंद्र सिंह, सीएमओ डॉ. अशोक कुमार, पूर्व विधायक सीताराम यादव, कनीना पंचायत समिति चेयरमैन जयप्रकाश, कनीना मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र, अटेली मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार, पूर्व मंडल कृष्ण कुमार, विजय पूर्व चेयरमैन नौताना, बाघोत के सरपंच राजेंद्र, स्याणा के सरपंच वीरपाल, सेहलंग के सरपंच विनीत कुमार, आकाश, अंकित सहित कई गणमान्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top