महेंद्रगढ़, 21 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के विभिन्न विभागों में अतिथि संकाय के पदों हेतु 22 जुलाई, 2025 से आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दिए गए हैं। वॉक-इन-इंटरवयू की संशोधित तिथि शीघ्र की विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने बताया कि हकेवि में विभिन्न विभागों में अतिथि संकाय के पदों पर भर्ती हेतु 22 जुलाई, 2025 से 25 जुलाई, 2025 तक वॉक-इन-इंटरव्यू अधिसूचित किए गए थे किंतु प्रशासनिक कारणों के कारण ये साक्षात्कार स्थगित कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार हेतु संशोधित तिथियों की घोषणा शीघ्र ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।
#newsharyana