सोनीपत, 21 जुलाई (ब्यूरो)।
हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखौदा क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा क्षेत्र की 9 जर्जर सड़कों के पुनर्निर्माण को लेकर मंजूरी प्राप्त हो गई है। इन सड़कों के निर्माण से लगभग 20 गांवों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।
इन सड़कों को दोबारा बनाने की मंजूरी पंचकूला मुख्यालय से प्राप्त हो चुकी है और विभागीय सूत्रों के अनुसार आगामी 15 दिनों के भीतर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। परियोजना पर कुल 13.79 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
गौरतलब है कि इन सड़कों के पुनर्निर्माण की फाइल पीडब्ल्यूडी द्वारा पिछले वर्ष नवंबर में भेजी गई थी। हालांकि जून में केवल एक सड़क (खरखौदा से मटिंडू वाया मोरखेड़ी रोड) को ही स्वीकृति मिली थी। शेष 9 सड़कों को मंजूरी अब 7 माह बाद दी गई है।
पुनर्निर्माण से इन गांवों को मिलेगा लाभ:
फरमाना, हसनगढ़, नकलोई, बिधलान, सलीमसर माजरा, सिसाना, रिढ़ाऊ, फरमाना माजरा, भैंसवाल, गोरड़, पाई किड़ोली, सिलाना, मौजमनगर, छिनौली, मटिंडू, मोरखेड़ी, झरोठी, गढ़ी सिसाना सहित करीब 20 गांवों के हजारों ग्रामीणों को इन सड़कों से आवाजाही में सुविधा होगी।
बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या से जहां छुटकारा मिलेगा, वहीं सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आने की उम्मीद है।
जिन 9 सड़कों का होगा पुनर्निर्माण, उनमें यह है शामिल :-👇
- खुर्मपुर से सोहटी वाया पाई किड़ोली रोड
- सिसाना–हसनगढ़ रोड
- निजामपुर रोड
- झरोठी गांव रोड
- नकलोई से बिधलान–सलीमसर माजरा रोड
- सोहटी–कुतबगढ़ से दिल्ली बॉर्डर रोड
- नाहरा वाल्मीकि चौपाल से हलालपुर रोड
- गढ़ी सिसाना से सिसाना समचाना रोड
- गोहाना–सिसाना रोड
#newsharyana
