HKRN कर्मियों ने अस्पताल परिसर में की बैठक,बोले अब आर-पार की लड़ाई है

महेंद्रगढ़,21जुलाई (शैलेन्द्र सिंह)।
अनुबंध स्वास्थ्य कर्मचारियों का फूटा ग़ुस्सा

जॉब सिक्योरिटी एक्ट लागू न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) से जुड़े अनुबंध स्वास्थ्य कर्मचारियों का सब्र अब टूटता नजर आ रहा है। महेंद्रगढ़ के नागरिक अस्पताल में HKRN ब्लॉक इकाई की बैठक आयोजित की गई, जिसमें कर्मचारियों ने सरकार के प्रति तीखा रोष जताते हुए जॉब सिक्योरिटी एक्ट 2024 को तुरंत लागू करने की माँग दोहराई।

“हमारी सबसे बड़ी मांग जॉब सिक्योरिटी एक्ट 2024 को लागू करना है। लेकिन सरकार ने अब तक एक भी वादा पूरा नहीं किया। अब अगर SPO और सुरक्षा कानून जल्द लागू नहीं किए गए, तो हम प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन छेड़ेंगे।

सरकार को अल्टीमेटम, अगली चेतावनी नहीं सीधा संघर्ष।
बैठक में कर्मचारियों ने एक सुर में कहा कि अगर सरकार ने उनकी आवाज़ नहीं सुनी, तो इसका खामियाजा आगामी चुनावों में भुगतना पड़ेगा। अब वार्ताओं का दौर नहीं, आंदोलन की रणभेरी बजेगी।
HKRN कर्मचारियों ने सरकार पर वादा खिलाफी और लापरवाही का लगाया आरोप।
HKRN कर्मियों की दो टूक “अगर हक़ नहीं मिला, तो सड़कों पर उतरने से नहीं हिचकिचाएँगे।”

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top