पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6वीं प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

महेंद्रगढ़, 21 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा, जिला महेंद्रगढ़ में सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र 29 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट www.navodaya.gov.in अथवा www.cbseitms.rcil.gov.in पर जाकर किया जा सकता है।

विद्यालय के प्राचार्य धर्मेंद्र आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन के लिए अभ्यर्थी का शैक्षणिक सत्र 2025-26 में किसी सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा पांचवीं में अध्ययनरत होना अनिवार्य है। साथ ही, तीसरी और चौथी कक्षा में भी नियमित रूप से अध्ययन किया हुआ होना चाहिए।

अभ्यर्थी की जन्म तिथि 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बीच होनी चाहिए। ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थी के हस्ताक्षर, माता-पिता के हस्ताक्षर, फोटो, आधार कार्ड और जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) आवश्यक हैं।

महत्वपूर्ण बात यह है कि किसी भी परिस्थिति में कोई भी छात्र इस परीक्षा में दूसरी बार भाग नहीं ले सकता। चयन परीक्षा की तिथि 13 दिसंबर 2025 (शनिवार) निर्धारित की गई है।

अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी विद्यालय या संबंधित वेबसाइट्स पर संपर्क कर सकते हैं।
#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top