महेंद्रगढ़, 21 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत हुआ पौधारोपण
हरियाणा को हरा-भरा बनाने की दिशा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बुचोली में एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत विद्यालय परिसर में नीम, सिरस, शीशम, पापड़ी, बड़, पीपल सहित कुल 120 पौधे रोपे गए।
पौधारोपण की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य धर्मवीर सिंह ने की। इस मुहिम में यूथ एंड इको क्लब इंचार्ज प्रवक्ता ममता, प्रवक्ता बबीता, प्रवक्ता अनिता, ज्योति डीपी, प्रवक्ता सुजाता, कंप्यूटर टीचर पुष्पा, बाला, प्रवक्ता मनोज, जितेंद्र मास्टर, प्रवक्ता कर्मवीर, दीपक व जितेंद्र जेबीटी ने सक्रिय भागीदारी की।
इस अवसर पर मा. दीपक तंवर ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में एक विशेष त्रिवेणी (पीपल, बड़ और नीम का समूह) का रोपण किया और उसे पालने की जिम्मेदारी भी स्वयं ली।
कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य धर्मवीर सिंह, इको क्लब इंचार्ज ममता एवं स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि,
“पेड़ हमारे सच्चे मित्र होते हैं। इनके बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। पर्यावरण असंतुलन, बढ़ती गर्मी और घटती वर्षा का मुख्य कारण पेड़ों की अंधाधुंध कटाई है। पेड़ों से हमें न केवल शुद्ध ऑक्सीजन मिलती है, बल्कि ये फल, फूल, लकड़ी और औषधियाँ भी प्रदान करते हैं।”
कार्यक्रम में विद्यालय का संपूर्ण स्टाफ़ एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे और सभी ने पौधा रोपण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
#newsharyana
