महेंद्रगढ़ , 22 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में स्नातक (यूजी) प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए पंजीकृत विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग द्वारा एक अवसर प्रदान किया जा रहा है। जिन विद्यार्थियों ने पहले ही ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश हेतु पंजीकरण कर लिया है, लेकिन अब तक किसी कॉलेज में प्रवेश नहीं ले पाए हैं, वे दिनांक 24 जुलाई 2025 को प्रातः 09ः00 बजे से दोपहर 02ः00 बजे तक महाविद्यालय परिसर में आयोजित फिजिकल काउंसलिंग में भाग लेकर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।

महाविद्यालय की प्राचार्य (प्रो.) डॉ. पूर्ण प्रभा ने बताया कि विद्यार्थियों को मेरिट के आधार पर उसी दिन प्रवेश दिया जाएगा, अतः सभी इच्छुक विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने सभी आवश्यक मूल दस्तावेज जैसे ऑनलाइन आवेदन पत्र की प्रति, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति एवं आय प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), पासपोर्ट साइज फोटो आदि के साथ समय पर महाविद्यालय में उपस्थित हों। यह फिजिकल काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश प्राप्त करने का सुनहरा अवसर है। प्राचार्य ने विद्यार्थियों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।
#newsharyana
