महेंद्रगढ़, 22 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
-तिरंगा देश की आन, बान और शान का प्रतीक: मदन मोहन कौशिक
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अगिहार में मंगलवार को राष्ट्रीय झंडा दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्या पूनम यादव ने की। इस अवसर पर अंग्रेजी प्रवक्ता मदन मोहन कौशिक ने विद्यार्थियों को तिरंगे के तीनों रंगों, अशोक चक्र और राष्ट्रीय ध्वज के महत्व व मर्यादा के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि तिरंगा केवल एक झंडा नहीं, बल्कि यह देश की आत्मा, उसकी प्रतिष्ठा और गौरव का प्रतीक है। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने संविधान, उद्देशिका, राष्ट्रगान, राष्ट्रीय गीत, चिन्ह और ध्वज का आदर करने का आह्वान किया और उनमें देशभक्ति की भावना जागृत करने पर बल दिया।
कार्यक्रम के दौरान सभी छात्रों और अध्यापकों ने तिरंगा लहराकर राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान प्रकट किया। इस मौके पर ग्राम मालड़ा से पधारे शीशराम ने छात्रों को नैतिक मूल्यों और योग के महत्व पर प्रेरणादायक बातें बताईं।

इस आयोजन में विद्यालय के प्रवक्ता अजय कुमार बंसल, राजेंद्र कटारिया, निशा जांगड़ा, कैलाश देवी, धर्मेंद्र (डीपीई), वंदना जांगड़ा, पूनम कुमारी, शशि कुमारी, राकेश कुमार, मुख्य शिक्षक रतनलाल, सुरेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार, चंद्रशेखर, प्रीतम सहित समस्त स्टाफ सदस्य और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
#newsharyana
