शहबाजपुर व बिहाली विद्यालय में बालिका मंच समारोह आयोजित

नांगल चौधरी, 22 जुलाई (परमजीत सिंह,स्टेट हैड)।

बालिकाएं शिक्षा, आत्मविश्वास के माध्यम से समाज में बदलाव की वाहक बन सकती हैं : सुमन राणा

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, शहबाजपुर व बिहाली में आज बालिकाओं की प्रतिभा व सशक्तिकरण को समर्पित बालिका मंच समारोह का भव्य आयोजन किया। कार्यक्रम में हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य सुमन राणा व गणेश कुमार ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।
शहबाजपुर में बालिका मंच के माध्यम से छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, भाषण, कविता पाठ एवं नाट्य मंचन के ज़रिए समाज में बालिकाओं की भूमिका और अधिकारों पर संदेश दिया।
मुख्य अतिथि सुमन राणा ने अपने संबोधन में कहा कि बालिकाएं शिक्षा, आत्मविश्वास और अवसर के माध्यम से समाज में बदलाव की वाहक बन सकती हैं। स्कूलों में ऐसे मंच उन्हें नेतृत्व के अवसर प्रदान करते हैं।” वहीं गणेश कुमार ने बाल अधिकारों और सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया।

राजनीति विज्ञान की प्रवक्ता मीनाक्षी यादव ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत बालिकाओं के कार्यक्रम मंच का गठन किया गया है जो मन की बात नामक कार्यक्रम को नेतृत्व प्रदान करता है। यह कार्यक्रम सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए है जिसमें भी अपने और अपने आसपास होने वाली घटनाओं तथा छात्रों के जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा करते हैं बालिका मंच का उद्देश्य स्कूल छोड़ चुकी बालिकाओं को उन्हें नामांकन तथा स्कूल छोड़ने को तैयार बालिकाओं के स्कूल ने छोड़ने एवं आत्मसम्मान की भावना को जागृत करना है।
यह कार्यक्रम कला एवं विज्ञान संकाय तथा राष्ट्रीय बालिका मंच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य छात्राओं को मंच देने के साथ-साथ उनमें नेतृत्व क्षमता और आत्मबल का विकास करना है।
अंत में सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया और कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
शहबाजपुर व बिहाली में सरपंचों की अध्यक्षता में ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण कमेटी का गठन किया गया।
इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी संदीप कुमार, जिला बाल विवाह निषेध अधिकारी सरिता शर्मा, पूर्व जिला बाल कल्याण अधिकारी विपिन कुमार शर्मा, शहबाजपुर सरपंच विक्रम सिंह, बाल कल्याण समिति की सदस्य कुमुदिनी श्रीवास्तव, ममता शर्मा, राजेश गोयल व चेतन देव, जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय से सुषमा यादव, गरिमा वर्मा, प्रेमलता, एनजीओ से सुभाष वर्मा के अलावा अध्यापकगण मौजूद थे।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top