महेंद्रगढ़,22 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
गांव सीगड़ा निवासी कर्मपाल यादव को विधायक कंवर सिंह यादव ने अपना मीडिया सलाहकार नियुक्त किया है। विधायक ने उन पर विश्वास जताते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है ताकि वे जनसंपर्क और मीडिया समन्वय को और अधिक सशक्त बना सकें।अपनी नियुक्ति पर कर्मपाल यादव ने विधायक कंवर सिंह यादव का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि वह सरकार और विधायक की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों एवं भाजपा की नीतियों को आमजन तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। कर्मपाल यादव ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों का भी आभार व्यक्त किया और भरोसा दिलाया कि वे मीडिया के माध्यम से जनभावनाओं को सरकार तक पहुंचाने का भी कार्य करेंगे। बता दें कि कर्मपाल लंबे समय से छात्र संगठन एबीवीपी से जुड़कर छात्र हितों की आवाज उठा रहे है। कर्मपाल यादव कॉलेज मंत्री, एबीवीपी के जिला संयोजक, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रह चुके है। इस मौके पर विधायक पुत्र राहुल यादव, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष पवन खैरवाल, नीरज बेरी, इंद्रपाल यादव, डॉ. महेश, प्रवीण माजरा खुर्द,कृष्ण ठेकेदार, राजदीप,अशोक मंडल अध्यक्ष नांगल सिरोही,रणधीर सिंह आदलपुर ब्लॉक समिति वाईस चैयरमैन प्रतिनिधि, ललित मालड़ा, मंजीत, सुरेंद्र फौजी, प्रदीप लावन, कृष्ण सरपंच देवनगर, सचिन महायच, राहुल वर्मा, अंकित असोदिया,रवि सुरजनवास,अविनाश डाबला,मनोज आदि ने कर्मपाल यादव को बधाई दी है।
#newsharyana
