महेंद्रगढ़, 22 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
एसडीएम अनिल कुमार यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक इस बार महेंद्रगढ़ के कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित होगी। बैठक की अध्यक्षता सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा करेंगे।
एसडीएम ने बताया कि सहकारिता मंत्री बुधवार 23 जुलाई को दोपहर 1.30 बजे महेंद्रगढ़ के कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करेंगे और 10 परिवादों की सुनवार्ई करेंगे। उन्होंने बताया कि बैठक में सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे ताकि शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया जा सके।
#newsharyana
