महेंद्रगढ़ 22 जुलाई (परमजीत सिंह /शैलेन्द्र सिंह)।
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी के योग विभाग एवं वाणिज्य विभाग के लिए जून 2025 का यूजीसी नेट परीक्षा परिणाम गौरवपूर्ण रहा। योग विभाग के पाँच प्रतिभाशाली विद्यार्थियों निशा, रहीशा, रितु, प्रियांशी और छात्र रजत एवं वाणिज्य विभाग की दो छात्राओं प्रिया एवं दिव्या गुलाटी ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी-नेट) जेआरएफ उत्तीर्ण कर विश्वविद्यालय व विभाग का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर योग विभाग में हर्ष का माहौल रहा। योग विभागाध्यक्ष डॉ. श्रुति ने सफल विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर उनकी उपलब्धि की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की कठिन मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और विश्वविद्यालय के सकारात्मक शैक्षणिक वातावरण का परिणाम है।
इस अवसर पर विभाग के समस्त प्राध्यापक डॉ. जयपाल सिंह राजपूत, डॉ. अमनदीप, डॉ. धर्मवीर यादव, प्रवीण कुमार और श्री अमित से उपस्थित रहे। सभी ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया और अन्य विद्यार्थियों को भी भविष्य में इसी तरह मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। यह सफलता न केवल योग विभाग के लिए, बल्कि सम्पूर्ण विश्वविद्यालय के लिए गौरव का विषय है। वाणिज्य विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर अदिति शर्मा ने भी सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि प्रिया एवं दिव्या गुलाटी वाणिज्य विभाग की छात्रा रही है एवं यहीं से पीएचडी कर रही हैं।
#newsharyana
