नारनौल, 22 जुलाई (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)
पहले दिन जाने वाले परीक्षार्थी 25 से ही उठा सकेंगे फ्री बस सेवा का लाभ
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश में 26 व 27 जुलाई को होने वाली कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी-2025) को लेकर राज्य के सभी उपायुक्त तथा संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिला महेंद्रगढ़ की तरफ से उपायुक्त डॉ विवेक भारती में इस संबंध में की गई तैयारी की जानकारी दी।
इसके बाद उपायुक्त ने जिला के अधिकारियों की बैठक ली तथा निर्देश दिए कि इस परीक्षा को देने के लिए आने वाले परीक्षार्थियों तथा यहां से दूसरे जिले में जाने वाले परीक्षार्थियों के लिए यह महोत्सव की तरह होना चाहिए। जिला प्रशासन के सभी अधिकारी इन बच्चों के अभिभावकों की तरह कार्य करें।
डीसी ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ से 70072 परीक्षार्थी चरखी दादरी तथा रेवाड़ी के लिए परीक्षा देने के लिए जाएंगे। इसी प्रकार भिवानी तथा चरखी दादरी से इस जिला में 80148 परीक्षार्थी सीईटी परीक्षा देने के लिए आएंगे। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से पर्याप्त व्यवस्था की गई है। परीक्षार्थियों को ठहरने से लेकर गंतव्य तक पहुंचने के लिए सुचारू और व्यवस्थित योजना बनाई गई है।
डीसी ने बताया कि जो परीक्षार्थी पहले दिन परीक्षा देने के लिए जाना चाहता है वह सीईटी का एडमिट कार्ड दिखाकर 25 जुलाई से ही फ्री बस सेवा का लाभ उठा सकता है।
उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस की व्यवस्था रहेगी।
इस बैठक में पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ तथा अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार के अलावा सभी एसडीएम तथा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
रेवाड़ी व चरखी दादरी से अलग सेंटर आया है तो प्रशासन को सूचित करें
जिला महेंद्रगढ़ के जिन परीक्षार्थियों का केंद्र रेवाड़ी व चरखी दादरी से अलग आया है, वो परीक्षार्थी 23 जुलाई तक जिला प्रशासन महेंद्रगढ़ को सूचित करें। ऐसे परीक्षार्थियों के लिए भी जिला प्रशासन द्वारा व्यवस्था की जाएगी। ऐसे परीक्षार्थी लिखित में जिला प्रशासन को अपनी शिकायत दें। जिला प्रशासन ने 23 जुलाई शाम तक यह सूचना मांगी है।
#newsharyana
