Tuesday, July 29, 2025
Homeहरियाणा24 व 25 जुलाई को वितरित होंगेे सैकेण्डरी के प्रमाण-पत्र

24 व 25 जुलाई को वितरित होंगेे सैकेण्डरी के प्रमाण-पत्र

भिवानी, 22 जुलाई (ब्यूरो)।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सैकेण्डरी परीक्षा मार्च-2025 के विद्यालयी/गुरूकुल/विद्यापीठों के परीक्षार्थियों के प्रमाण-पत्र/माईग्रेशन एवं कम्पार्टमैंट (Eligible for improvement of Performance)/अनुत्तीर्ण (Essential Repeat) कार्ड प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के कार्यालयों पर 24 जुलाई, 2025 को भेजे जा रहे हैं।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो०(डॉ०) पवन कुमार, उपाध्यक्ष श्री सतीश कुमार एवं सचिव डॉ० मुनीश नागपाल, ह.प्र.से. ने आज यहां जारी एक प्रेस वक्तव्य में प्रदेश के सभी सैकेण्डरी विद्यालयों/गुरूकुलों/विद्यापीठों के मुखियाओं को इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि वे उनके विद्यालय के परीक्षार्थियों के प्रमाण-पत्र/माईग्रेशन एवं कम्पार्टमैंट (E.I.O.P.)/अनुत्तीर्ण (E.R.) कार्ड 24 जुलाई, 2025 को प्रात: 11:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक तथा 25 जुलाई, 2025 को प्रात: 9:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक संबंधित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला भिवानी के प्रमाण-पत्र बोर्ड मुख्यालय के कमरा नं० 44 में वितरित किये जायेंगे।

उन्होंने आगे बताया कि यदि विद्यालय मुखिया स्वयं ये प्रमाण-पत्र प्राप्त नहीं कर सकते हैं तो अपने विद्यालय के किसी भी अध्यापक/प्राध्यापक को इस कार्य के लिए प्राधिकृत करें। जिस अध्यापक/प्राध्यापक को विद्यालय के मुखिया द्वारा प्राधिकृत किया जाता है उनको सलाह दी जाती है कि वे अपने साथ प्राधिकरण पत्र अवश्य लेकर आयें अन्यथा उनको प्रमाण-पत्र नहीं दिये जायेंगे। प्राधिकरण पत्र न होने के कारण प्रमाण-पत्र न मिलने की जिम्मेवारी सम्बन्धित संस्था की होगी।

    #newsharyana

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Most Popular

    Recent Comments