CET परीक्षार्थियों के लिए महेंद्रगढ़ में निशुल्क रहने और खाने की सुविधा-चौहान भवन, सिसोठ में विशेष इंतजाम

महेंद्रगढ़, 22 जुलाई (परमजीत सिंह /शैलेन्द्र सिंह)।

हरियाणा के कर्मचारी नेता एवं मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल टीम के सक्रिय सदस्य मुकेश चौहान ने एक बार फिर सामाजिक सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया है। आगामी 26 व 27 जुलाई को होने वाली CET परीक्षा के लिए, जिन परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र महेंद्रगढ़ में आए हैं, उनके लिए निशुल्क विश्राम एवं भोजन की व्यवस्था की गई है।

यह सुविधा गांव सिसोठ स्थित चौहान भवन में उपलब्ध कराई गई है, जहाँ परीक्षार्थियों और उनके परिजनों के ठहरने और भोजन की पूर्ण व्यवस्था निःशुल्क रहेगी।
महिलाओं के लिए अलग से सुरक्षित और सम्मानजनक व्यवस्था की गई है, ताकि वे भी सहजता और सुरक्षा के साथ इस सेवा का लाभ ले सकें।

मुकेश चौहान ने बताया कि उनका उद्देश्य दूर-दराज से आने वाले विद्यार्थियों और उनके परिवारजनों को परीक्षा के समय तनावमुक्त और सहायक वातावरण प्रदान करना है।

यह उल्लेखनीय है कि मुकेश चौहान पूर्व में भी CET, HTET सहित कई परीक्षाओं के दौरान इसी प्रकार की सेवाएं प्रदान कर चुके हैं और भविष्य में भी यह सेवा जारी रखने का संकल्प दोहराया है।

📞 संपर्क करें :
मुकेश चौहान
पूर्व राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष – MPHE एसोसिएशन हरियाणा
मोबाइल: 9416310293, 9813645751
उन्होंने सभी परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वह इस सुविधा का लाभ अवश्य उठाएं ताकि उन्हें किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top