महेन्द्रगढ़, 22 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबद्ध PWD मैकेनिकल यूनियन 681 की एक महत्वपूर्ण बैठक जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंडल महेन्द्रगढ़ के कार्यकारी अभियंता श्री अमित जैन से की गई। बैठक की अध्यक्षता यूनियन ब्रांच प्रधान सुरेन्द्र फौजी ने की। सोहरपुरा में हुए इस संवाद में यूनियन प्रतिनिधिमंडल ने कर्मचारियों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण समस्याएं उठाईं।
बैठक में कार्यकारी अभियंता ने यूनियन की सभी मांगों को निश्चित समयावधि में पूरा करने का आश्वासन दिया। प्रमुख मांगों में शामिल थीं :
HKRN पोर्टल पर सब-डिवीजन नंबर 4 के तीन कर्मचारियों की गलत डेट ऑफ जॉइनिंग को सुधारना,HKRN कर्मचारियों के पहचान पत्र जारी करना,टर्म अपॉइंटमेंट कर्मचारियों के PF और ESI अकाउंट खोलना,सभी जलघरों में शौचालय निर्माण,जलघरों पर प्रवेश निषेध बोर्ड लगाए जाना, जलघरों पर बैठने के लिए कुर्सियां उपलब्ध कराना, मेन कार्यालय बूस्टिंग स्टेशन पर हाई मास्ट लाइट लगवाना, देवास जलघर पर नियमित कर्मचारी की नियुक्ति,
मेन बूस्टिंग कार्यालय के चैंबर में जलभराव की मरम्मत, कर्मचारी कॉलोनी बूस्टर की गिरी हुई दीवार की मरम्मत, सभी जलघरों के SS टैंकों के चारों ओर जाली लगवाना आदि है।
यूनियन ने स्पष्ट किया कि यदि तय समय में मांगे पूरी नहीं की गईं तो संगठन को मजबूरन कार्यकारी अभियंता कार्यालय का घेराव करना पड़ेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी कार्यकारी अभियंता जन की होगी।
इस बैठक में नारनौल ब्रांच प्रधान दीपक शानदलिया, जिला चेयरमैन राजेन्द्र, मुख्य संगठनकर्ता राजबीर, ब्रांच चेयरमैन रमेश बेरी, सचिव कुलदीप, खजांची यशपाल केमला, प्रेस सचिव नरवीर, हप्पी, विनोद ड्राइवर, सुरेश पाल पाली, वेद प्रकाश सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
#newsharyana