महेंद्रगढ़ 23 जुलाई(परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
ओ पी सिंह की परिकल्पना,अनिल कौशिक के निर्देशन का जादू सर चढ़ कर बोल रहा है
याहा हरियाणा के निदेशक अनिल कौशिक द्वारा निर्देशित हरियाणा पुलिस की प्रस्तुति लाइट एंड साउंड शो राम गुरुकुल गमन का मंचन 24 जुलाई रात्रि 8 बजे कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय सभागार में किया जाएगा।
प्रस्तुति के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेलमंत्री मनसुख मांडविया विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। राष्ट्रीय स्तर पर नशे के विरुद्ध सार्थक पहचान बनाने वाले इस म्यूजिकल ड्रामा में रामलीला परिषद् के कलाकारों के साथ साथ राष्ट्र स्तर पर पहचान बना चुके अन्य राज्यों के प्रोफेशनल कलाकार भी राम गुरुकुल गमन में अपना दमदार अभिनय दिखाएंगे।

बता दे कि 23 से 25 जुलाई तक युवा उद्यमिता विभाग हरियाणा द्वारा कुरुक्षेत्र में अंतरराज्यीय सांस्कृतिक आदान प्रदान कार्यक्रम किया जा रहा है।इस आयोजन में देश के 36 राज्यों एवं केंद्र शासित राज्यों के लगभग 1000 युवा कलाकार भाग लेंगे। हरियाणा पुलिस के डीजीपी ओ पी सिंह की परिकल्पना व याहा हरियाणा के निदेशक अनिल कौशिक द्वारा निर्देशित नशे के विरुद्ध लाइट एंड साउंड शो राम गुरुकुल गमन प्रदेश के साथ साथ राष्ट्र स्तर पर अपार सफलता प्राप्त कर चुका है।स्मरण रहे कि राम गुरुकुल गमन का मंचन कर्नाटक,महाराष्ट्र तथा राजस्थान में भी किया जा चुका है।
#newsharyana
