एनएसएस द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा में आईजीयू की दो छात्राओं का चयन

शशि यादव करेगी NSS हरियाणा दल की अगुवाई, पंचकूला में प्रशिक्षण के बाद हुआ चयन

रेवाड़ी, 23 जुलाई (परमजीत सिंह/राजू यादव)।

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित इस वर्ष की राष्ट्रीय तिरंगा यात्रा में इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर रेवाड़ी की दो छात्राओं का चयन हरियाणा राज्य की ओर से हुआ है। वाणिज्य विभाग से शशि यादव और प्रबंधन विभाग की अंजलि को इस गौरवशाली यात्रा के लिए चुना गया है, जो 10 अगस्त से 15 अगस्त तक आयोजित की जाएगी और इसका समापन लाल चौक, कश्मीर में होगा। विशेष बात यह है कि इस चयन से पहले इन छात्राओं को पंचकूला में विशेष प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने का अवसर मिला, जहाँ उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर इन्हें हरियाणा राज्य से प्रतिनिधित्व के लिए चुना गया। शशि यादव को पूरे हरियाणा दल की नेतृत्वकर्ता (लीडर) नियुक्त किया गया है।
इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. असीम मिगलानी ने दोनों छात्राओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह केवल विश्वविद्यालय की ही नहीं, पूरे प्रदेश के लिए सम्मान की बात है कि हमारी छात्राएँ राष्ट्रीय स्तर की इस महत्वपूर्ण यात्रा में नेतृत्व कर रही हैं।
एनएसएस की समन्वयक डॉ. मीरा भांभा ने भी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई के लिए गर्व का क्षण है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के एनएसएस काउंसलर डॉ. अनीता एवं डॉ. संदीप कुमार भी उपस्थित रहे और उन्होंने छात्राओं का मनोबल बढ़ाया।
तिरंगा यात्रा का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रभक्ति, एकता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को जागृत करना है। ऐसे आयोजन देश के भविष्य को मजबूती प्रदान करते हैं और इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी की भागीदारी इस दिशा में एक प्रेरणास्पद पहल है।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top