डीसी डॉ विवेक भारती ने किया सीईटी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

महेंद्रगढ़, 23 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।

परीक्षार्थियों के लिए परिवहन, स्वास्थ्य व सुरक्षा सुनिश्चित करेगा प्रशासन : डीसी डॉ विवेक भारती

उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने आज आगामी 26 व 27 जुलाई को होने वाली सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) की तैयारीयों को लेकर हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ सहित विभिन्न परीक्षा केंद्रों तथा पार्किंग का निरीक्षण किया। महेंद्रगढ़ में परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों के लिए लघु सचिवालय महेंद्रगढ़ के पास स्थित बदरवाल सिटी से सभी परीक्षा केंद्रों के लिए बसे रवाना होंगी। यहां हेल्प डैस्क भी लगाया जाएगा।
डीसी ने बताया कि जिला में सीईटी के दौरान राज्य सरकार के निर्देश अनुसार परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। इसी बात के मध्य नजर आज उन्होंने खुद केंद्रीय विश्वविद्यालय सहित विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया है ताकि कोई भी कमी ना रहे।
उपायुक्त ने कहा कि दूसरे जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए परिवहन, स्वास्थ्य तथा सुरक्षा सहित तमाम सुविधाएं सुनिश्चित करेगा। इसके लिए अलग-अलग स्तर पर अधिकारियों की ड्यूटी तय कर दी गई है। डीसी ने बदेरवाल सिटी में बनने वाले अस्थाई बस स्टैंड का भी निरीक्षण किया।
इस मौके पर एसडीएम अनिल यादव , जीएम रोडवेज मनोज कुमार भी मौजूद थे।
….
सीईटी के लिए कंट्रोल रूम में डीएसडब्ल्यूओ अमित शर्मा होंगे इंचार्ज

सीईटी परीक्षार्थियों के दौरान जिला प्रशासन की ओर से लघु सचिवालय में कमरा नंबर 118 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा को कंट्रोल रूम का इंचार्ज बनाया गया है।
परीक्षाओं के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी तथा सहायता के लिए नागरिक 01282-256960 पर डायल कर सकते हैं। इसके लिए सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई है।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top