पूर्व डीआईजी चंडीगढ़ की सड़कों पर उठाते हैं कूड़ा

चंडीगढ़, 23जुलाई (शैलेन्द्र सिंह/ब्यूरो)।

स्वच्छ शहर चंडीगढ़ में 88 वर्ष के सेवानिवृत्त DIG इंद्रजीत सिंह सिद्धू अपना दिन सुबह 6 बजे शुरू करते हैं, टहलने के लिए नहीं बल्कि चंडीगढ़ के सेक्टर 49 में कूड़ा इकट्ठा करने के लिए।

सुबह-सुबह पर एक साइकिल रेहड़ी लेकर सड़क पर निकल जाते हैं। और फिर शुरुआत होती है सड़क पर इधर-उधर पड़े कूड़े को उठाने की। वह अकेले ही कूड़ा उठाते हैं और अपने रेहड़ी में डालकर आगे बढ़ जाते हैं।

चंडीगढ़ के सेक्टर 49 की आईपीएस सोसाइटी में रहने वाले पूर्व डीआईजी इंद्रजीत सिंह सिद्धू ने कूड़ा उठाने की शुरुआत ऐसे ही नहीं की, उन्होंने सेक्टर में सड़क पर भिखरी गंदगी के खिलाफ अनेकों बार प्रशासन से शिकायत की लेकिन उनकी शिकायत पर कोई गौर नहीं किया गया और उन्हें अनसुना कर दिया गया। तब गंदगी और अनसुनी शिकायतों से नाराज़ होकर, उन्होंने मामले को अपने हाथ में ले लिया। श्री सिद्धू जी का कहना है”स्वच्छता ईश्वर के करीब होती है”। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने यह काम शुरू किया तो लोग उन्हें पागल कहते थे। मैंने कोई परवाह नहीं की, मैं निस्वार्थ भाव से अपना काम करता रहा।अब धीरे-धीरे लोगों को समझ आ गया है। अब स्थानीय निवासी भी मेरा समर्थन करते हैं।

श्री इंद्रजीत सिंह सिद्धू लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनके इस कार्य से हमारे देश के नागरिकों को प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने गांव, अपने शहर व अपने देश को स्वच्छ रखने में अपना पूर्ण सहयोग देना चाहिए।

हमारा यह मानना है कि श्री सिद्धू जी जैसे लोगों को सरकार सम्मानित करें और इन्हें प्रोत्साहित करें। इस उम्र में भी वे निस्वार्थ भाव से यह कार्य कर रहे हैं।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top