सहकारिता मंत्री ने जिला को स्वच्छ बनाए रखने के दिए निर्देश, जिला अध्यक्ष व कष्ट निवारण समिति सदस्य रखेंगे निगरानी।
सहकारिता मंत्री की अध्यक्षता में महेंद्रगढ़ के कॉलेज ऑडिटोरियम में हुई जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक, 10 मामलों में से 2 का हुआ समाधान।
महेंद्रगढ़, 23 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
हरियाणा के सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा ने महेंद्रगढ़ जिले की स्वच्छता को बनाए रखने और इसे निरंतर बेहतर बनाने के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष व कष्ट निवारण समिति सदस्य निगरानी रखें और वे नगर परिषद व पंचायत विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर शहर व गांव की सफाई व्यवस्था को मजबूत करें।
सहकारिता मंत्री बुधवार को महेंद्रगढ़ स्थित कॉलेज ऑडिटोरियम में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में विधायक ओमप्रकाश यादव, उपायुक्त डॉ विवेक भारती, पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ भी उपस्थित रहे। बैठक में 10 परिवाद रखे गए, मंत्री ने 2 परिवादों का निपटारा करते हुए बाकि मामलों जांच कराने और संबंधित अधिकारियों से आगामी बैठक में स्टेटस रिपोर्ट लेकर आने के निर्देश दिए।
बैठक में महेंद्रगढ़ की राम विहार कॉलोनी वासियों द्वारा रखी गई पेयजल व शिविर की समस्या पर सहकारिता मंत्री ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द एस्टीमेट तैयार कर समस्या का स्थाई समाधान करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार नारनौल की नई कॉलोनी जमालपुर वासियों द्वारा पानी की निकासी न होने की समस्या पर मंत्री ने जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्यों व नगर परिषद के अधिकारियों की कमेटी बनाकर जांच करने के निर्देश दिए। बैठक में भीषण दयाल सैनी सिंघाड़ा रोड नारनौल द्वारा दी गई शिकायत पर मंत्री ने जिला राजस्व अधिकारी को जमाबंदी ऑनलाइन करने के लिए 45 दिन का समय दिया और जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार गांव गहली निवासी कृष्ण कुमार की रास्ता बंद की शिकायत पर मंत्री ने संबंधित अधिकारी को पैमाइश करवा कर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।
बैठक में कष्ट निवारण समिति के सदस्यों द्वारा रखी गई स्वच्छता की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए निगम आयुक्त को शिकायत के संदर्भ में संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन की शिकायतों को नजरअंदाज करना किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नही किया जाएगा। अधिकारी समस्याओं के निवारण की दिशा में तत्परता से कार्रवाई कर उन्हें राहत प्रदान करने का कार्य करें और प्रतिदिन सुबह 11:00 से 12:00 एक घंटा कष्ट निवारण समिती के सदस्यों व अन्य पदाधिकारी की समस्याएं सुनने का समय निर्धारित किया जाए तथा एक दूरभाष नंबर भी जारी किया जाए जिस पर सभी मनोनीत सदस्य फोन करके अपनी समस्या बता सके।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अटेली सीताराम यादव, अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार, डीएमसी रणबीर सिंह, नगर परिषद चेयरपर्सन कमलेश सैनी, जिला अध्यक्ष यतेंद्र राव, एसडीएम कनीना डॉ जितेंद्र सिंह, एसडीएम महेंद्रगढ़ अनिल कुमार यादव, एसडीएम नारनौल रमित यादव, एसडीएम नांगल चौधरी उदय सिंह, सीएमओ डॉ अशोक कुमार, डीएसपी दिनेश कुमार, जीएम रोडवेज मनोज कुमार, डीडीपीओ हरिप्रकाश बंसल, डीआरओ राकेश कुमार, तहसीलदार अजय कुमार, नायब तहसीलदार निशा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
#newsharyana