Friday, July 25, 2025
Homeदेशये सिर्फ बिहार की बात नहीं है,महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में चीटिंग...

ये सिर्फ बिहार की बात नहीं है,महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में चीटिंग की, बीजेपी ने वोट चोरी का खेल खेला-राहुल गांधी

नई दिल्ली, 23जुलाई (शैलेन्द्र सिंह/ब्यूरो)।
हमने चुनाव आयोग से वोटर लिस्ट मांगी, वीडियो मांगे, लेकिन उन्होंने हमें नहीं दिया। हमारे रिकॉर्ड मांगने के बाद सरकार ने वीडियोग्राफी देने का कानून ही बदल दिया। महाराष्ट्र में चुनाव से पहले एक करोड़ नए वोटर जोड़े गए थे। कई राज्यों में वोट चोरी का यह खेल खेला गया। यह बात आज नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कही।

उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि कर्नाटक में हमने रीसर्च की है और भयंकर चोरी पकड़ी है। मैं ब्लैक एंड व्हाईट में आपको और इलेक्शन कमीशन को बता सकता हूं कि कहां और कैसे चोरी की जा रही है।

BJP का गेम हम समझ गए हैं। हमने कर्नाटक में एक निर्वाचन क्षेत्र चुना और उसे पूरी तरह से समझा। 6 महीने लगे और हमने इलेक्शन चोरी करने का इनका सारा सिस्टम समझ लिया है। आपको बता दें कि कर्नाटक में पहले बीजेपी की सरकार थी।

⦁ कैसे नए वोटर बनते हैं?
⦁ कौन वोट करता है?
⦁ कहां से वोट होता है?

ये पूरा सिस्टम हमें मालूम चल गया है कि यह कहां गड़बड़ी करते हैं और ये बात इनको समझ आ गई है कि हमने इनकी चोरी पकड़ ली है। इसलिए अब ये बिहार का पूरा का पूरा सिस्टम नए तरीके से कर रहे हैं। चोरी का नया तरीका ढूंढ रहे हैं।

ये वोटर डिलीट करेंगे और नए तरीके से वोटर लिस्ट बनाएंगे। मैं कहता हूं कि हिंदुस्तान में इलेक्शन चोरी किए जा रहे हैं। ये सच्चाई है हिंदुस्तान की। देश की जनता को यह बात समझ नहीं चाहिए और स्वयं ही गहराई में जाकर इस पर विचार करना चाहिए।
#newsharyana

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments