महेंद्रगढ़ 23 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
राव सुल्तान सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल में महाशिवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने भजन, गीत और नृत्य प्रस्तुत कर भोलेनाथ को प्रसन्न करने का प्रयास किया। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा भगवान शिव और माता पार्वती के स्वरूप धारण कर किए गए अभिनय ने ऐसा दृश्य उत्पन्न किया मानो स्वयं भगवान शिव पृथ्वी पर अवतरित हो गए हों।
कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने अपनी कला, प्रतिभा और भक्ति का अद्भुत प्रदर्शन किया, जिसे उपस्थित अभिभावकों व शिक्षकों ने खूब सराहा।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक एडवोकेट सतपाल यादव, प्राचार्य राजकुमार शर्मा तथा उपप्राचार्य रामकुमार ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
#newsharyana