महेंद्रगढ़, 23 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
चरखी दादरी व भिवानी से महेंद्रगढ़ जिले मेंआएंगे तथा यहां से रेवाड़ी व चरखी दादरी जाएंगे परीक्षार्थी
‘सीईटी ट्रैवल’ ऐप पर करवाएं पंजीकरण
हरियाणा राज्य परिवहन का नारनौल डिपो आगामी 26 व 27 जुलाई को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) में भाग लेने वाले महेंद्रगढ़ जिले के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए विशेष बस सेवाओं का संचालन करेगा।
हरियाणा राज्य परिवहन, नारनौल डिपो के महाप्रबंधक मनोज कुमार शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षार्थियों को उनके गांव व शहर के निकट से परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए महेंद्रगढ़ जिले के विभिन्न स्थानों से दादरी और रेवाड़ी जिलों के लिए बसों का संचालन किया जाएगा।

महेंद्रगढ़ जिले से दादरी और रेवाड़ी के लिए बस संचालन केंद्र :
- बस स्टैंड नारनौल
- बस स्टैंड महेंद्रगढ़
- बस स्टैंड नांगल चौधरी
- बस स्टैंड अटेली
- बस स्टैंड कनीना
- बस स्टैंड सतनाली
- भांखरी
- निजामपुर
- दौंगडा अहीर
- दुलोठ अहीर
- नांगल सिरोही
- पाली
- भोजावास (कनीना)
- सेहलंग
- कांटी खेड़ी
परीक्षा केंद्रों तक अंतिम मील कनेक्टिविटी :
दादरी जाने वाले परीक्षार्थी :
महेंद्रगढ़ से दादरी जाने वाले परीक्षार्थियों को चरखी दादरी में नई अनाज मंडी, कनीना रोड पर बने अस्थायी बस स्टैंड तक पहुंचाया जाएगा। यहां से शटल बस सेवा के माध्यम से उन्हें परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा।
- रेवाड़ी जाने वाले परीक्षार्थी:
रेवाड़ी जाने वाले परीक्षार्थियों को बीठवाना सब्जी मंडी में बने अस्थायी बस स्टैंड तक पहुंचाया जाएगा, जहां से शटल बस सेवा द्वारा उन्हें परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा। - महेंद्रगढ़ आने वाले परीक्षार्थी (चरखी दादरी व भिवानी से) :
चरखी दादरी और भिवानी से महेंद्रगढ़ जिला में आने वाले परीक्षार्थियों को महेंद्रगढ़ बदरवाल सिटी और नई अनाज मंडी नारनौल पर बने अस्थायी बस स्टैंडों पर पहुंचाया जाएगा। इन स्थानों से शटल बस सेवा के माध्यम से उन्हें परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा।
बस संचालन का समय:
- प्रथम शिफ्ट: बसों का संचालन प्रातः 04:30 बजे शुरू होगा।
- दूसरी शिफ्ट: बसों का संचालन प्रातः 09:00 बजे शुरू होगा।
जिला प्रशासन महेंद्रगढ़ और हरियाणा राज्य परिवहन परीक्षार्थियों से अपील करता है कि वे इन सुविधाओं का लाभ उठाएं और समय पर अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचें। सभी परीक्षार्थी ‘ सीईटी ट्रैवल’ ऐप पर पंजीकरण करवाएं।
#newsharyana