महेंद्रगढ़ 23 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
-भारतीय सेना के शौर्य व पराक्रम से अवगत हुए विद्यार्थी
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख अध्ययन केंद्र के सहयोग से पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा डाक्यूमेंट्री फिल्म की स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया। जम्मू-कश्मीर नॉउ द्वारा तैयार इस डाक्यूमेंट्री के माध्यम से कारगिल में पाकिस्तान के साथ हुई जंग और उसमें भारतीय सेना की जीत से जुड़े विभिन्न पहलुओं को प्रतिभागियों ने करीब से जाना-समझा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार के निर्देशन व मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में विशेषज्ञ के रूप में जम्मू-कश्मीर नॉउ के प्रबंध संपादक श्री हरदीप लश्करी उपस्थित रहे।
विश्वविद्यालय में जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख अध्ययन केंद्र हरियाणा प्रांत की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में भारी संख्या में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की। उन्होंने जम्मू-कश्मीर नॉउ द्वारा तैयार डाक्यूमेंट्री को देखा और इससे जुड़े विभिन्न तकनीकी व उसमें प्रस्तुत विषय पर विमर्श किया। इस मौके पर उपस्थित विशेषज्ञ हरदीप लश्करी ने विद्यार्थियों को डाक्यूमेंट्री निर्माण के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराते हुए कारगिल विजय से जुड़े विभिन्न पक्षों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि किस तरह से भारतीय सेना ने अपने अदम्य साहस व शौर्य का परिचय देते हुए पाकिस्तान को धूल चटाई थी। साथ ही हरदीप ने अपने संबोधन में पाकिस्तान से लगातार जारी आतंकवाद और उसके विरूद्ध भारतीय रणनीति का भी उल्लेख अपने संबोधन ने किया। उन्होंने बताया कि 1947 में बटवारें के बाद से ही पाकिस्तान की तरफ से लगातार भारत के साथ युद्ध और भारत में आंतकी हमलों का क्रम जारी है और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने एक बार फिर से यह साबित किया है कि भारत बदलते वक्त के साथ अपनी सुरक्षा और बदले के लिए दुश्मन को धूल चटाने का दम रखता है। विशेषज्ञ वक्ता ने अपने संबोधन में करगिल विजय दिवस को इन विषयों पर चर्चा का एक अवसर बताते हुए कहा कि हमें समाज में इस विजय में प्राणों की आहूति देने वाले वीर सपूतों को याद करने के साथ-साथ भारत के प्रति पाकिस्तान के नापाक इरादों पर भी विमर्श करना चाहिए।
इस मौके पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक शर्मा ने प्रोडक्शन के स्तर पर डाक्यूमेंट्री निर्माण के स्तर पर पर विषय के चयन और उसकी दर्शकों के बीच उसकी स्वीकार्यता का उल्लेख करते हुए बताया कि किस तरह से विद्यार्थी सही विषयों का चयन कर डाक्यूमेंट्री का निर्माण कर सकते हैं। विभागाध्यक्ष ने अपने संबोधन में इस फिल्म के माध्यम से की गई चर्चा को विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण बताया और कहा कि अवश्य ही इस आयोजन से विद्यार्थी लाभांवित हुए होंगे। आयोजन में उपस्थित जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख अध्ययन केंद्र के प्रांत सचिव डॉ. विवेक बाल्यान ने विद्यार्थियों को कारगिल युद्ध से जुड़े विभिन्न संस्मरणों की जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह से भारतीय सैनिकों ने बलिदान देकर पाकिस्तान को इस युद्ध में हराया। उन्होंने अपने संबोधन पाकिस्तान व चीन द्वारा अधिकृत भारत भूमि का भी उल्लेख किया और कहा कि अब हमें उस क्षेत्र को वापस लेने की दिशा में भी प्रसार करने हेतु विमर्श तैयार करना होगा। आयोजन में विभाग के सहायक आचार्य डॉ. नीरज कर्ण सिंह ने मंच का संचालन किया और इस अवसर सहायक आचार्य डॉ. आलेख एस नायक, श्रीप्रकाश, डॉ. विशाल पसरीचा व डॉ. संजीत कुमार सहित भारी संख्या में विद्यार्थी व शोधार्थी उपस्थित रहे।
#newsharyana