नागरिकों की समस्याएं सुनने के लिए मेरे दरवाजे हर समय खुले हैं: श्रुति चौधरी

तोशाम/भिवानी,22 जुलाई(ब्यूरो)।

  • -सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर सुनी लोगों की समस्याएं
  • समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
  • प्रदेश की सिंचाई एवं जल संसाधन तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर हलका तोशाम के साथ-साथ सहित प्रदेशभर से आए लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों से परिवार के कुशल क्षेम तथा फसलों की जानकारी ली।

सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने कहा कि सरकार गरीब और किसान हित में कार्य कर रही है। केंद्र और राज्य सरकार गरीब और पंञ्चित में खड़े अंतिम व्यञ्चित को योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि नागरिकों की समस्याओं सुनने के लिए उनके दरवाजे हम दम खुले हैं। उन्होंने कहा कि हलका तोशाम में सार्वजनिक कार्य प्राथमिकता के साथ करवाए जा रहे हैं।
उन्होंने अधिकारियों को सक्चत निर्देश दिए की कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति किसी कार्य के लिए मेरे निवास पर आता है तो उसकी समस्या को गंभीरता से लेकर निर्धारित समय अवधि में समाधान किया जाए। दोबारा उसी समस्या को लेकर कोई व्यक्ति मेरे पास नहीं आना चाहिए। अधिकारी समस्याओं का समाधान करना सुनिश्चित करें। गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। सरकार किसान हित को सर्वोपरि मानकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को डीएपी और यूरिया की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी नहरों की टेल तक पानी पहुंचाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय चौधरी बंसीलाल के समय में बनी नहरों का पुनर्निर्माण करवाया जा रहा है। सिंचाई विभाग का लक्ष्य किसान को उसके खेत तक पर्याप्त मात्रा में पानी पहुंचाना है। सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए नई-नई योजनाओं के साथ कार्य कर रही है। महिलाओं को स्वावलंबी, सशक्त तथा सुरक्षा के लिए कार्य किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को स्वावलंबन के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top