सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद कुमार शर्मा ने किया ढोसी हिल्स रोपवे प्रोजेक्ट साइट का निरीक्षण

-रोपवे से पर्यटक बढ़ेंगे तथा रोजगार के नए द्वार खुलेंगे

-च्यवन वाटिका हर्बल पार्क कुलताजपुर में 54 तरह की जड़ी बूटियां लगाने के निर्देश

नारनौल, 23 जुलाई (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।

हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा ने आज ढोसी हिल्स पर बनने वाले रोपवे प्रोजेक्ट की साइट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह परियोजना हरियाणा सरकार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। सरकार का मुख्य लक्ष्य क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देना है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि रोपवे के निर्माण से न केवल पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी बल्कि स्थानीय लोगों के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे।

रोपवे प्रोजेक्ट साइट के निरीक्षण के बाद डॉ. शर्मा ने च्यवन वाटिका हर्बल पार्क कुलताजपुर का दौरा किया। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पार्क में 54 प्रकार की जड़ी-बूटियां लगाई जाएं ताकि हमारी प्राचीन औषधीय पद्धति को और अधिक समृद्ध किया जा सके। पार्क में 36 तरह की जड़ी-बूटियां इसी सीजन में लगा दी जाएंगी।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार लोगों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। भविष्य में इस पार्क को और अधिक आकर्षक बनाया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव भी उपस्थित थे। सहकारिता मंत्री ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण भी किया।
इस मौके पर उपायुक्त डॉ. विवेक भारती, डीएफओ विजेंद्र सिंह, एसडीएम नारनौल रमित यादव, बीजेपी के जिला प्रधान यतेंद्र राव और नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी सहित अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top