Saturday, July 26, 2025
Homeहरियाणागांव पाएगा में गिरते लिंग अनुपात को लेकर की गई बैठक, महिलाओं...

गांव पाएगा में गिरते लिंग अनुपात को लेकर की गई बैठक, महिलाओं को दिलाई बेटी बचाओ, बेटी पढाओ की शपथ

महेंद्रगढ, 24 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह) ।

गांव पाएगा में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता गांव की सरपंच सुनीता देवी ने की वही संचालन स्वास्थ्य अधिकारी बीरबल ने किया। इस कार्यक्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालडा बाँस के चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीत शर्मा एवं स्वास्थय निरीक्षक रणबीर सिंह विशेष रूप मे उपस्थित रहे। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए करते हुए कहा कि इस वर्ष गांव पाएगा का लिंग अनुपात संतोषजनक नहीं है जो बहुत चिंता का विषय है। इस में सुधार लाने के लिए हमे सबको मिलकर ग्रामीणों को जागरूक करना है ताकि बेटा- बेटी एक समान हो। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीत शर्मा ने ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करते हुए बताया कि आज लड़कियां लड़कों से हर क्षेत्र मे आगे है उसके बाद भी समाज मे लड़का व लड़की में भेदभाव किया जाता है, जो बहुत गलत है। हमे बेटी के जन्म के होने पर खुशी मनानी चाहिए और उनको अच्छी शिक्षित बनाकर उनके लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उनका सहयोग करना चाहिए ताकि उनका आने वाला भविष्य उज्जवल हो सके। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को बताया कि गर्भ अवस्था का पता चलते ही गर्भवती महिला का 10 सप्ताह से पहले आंगनवाड़ी और उप स्वास्थ्य केंद्र में अपना रजिस्ट्रेशन करवाये और उसकी स्वास्थ्य की जांच करवाये और फोलिक एसिड की गोली ले । इस बैठक में उपस्थित स्वास्थ्य निरीक्षक रणबीर सिंह ने बताया कि जब तक हम बेटियों को बोझ समझेंगे ऐसे ही उनको जन्म से पहले ही पेट में ही मरवाते रहेंगे तो आने वाले समय में इसके गंभीर परिणाम होंगे! इसके साथ-साथ देहज प्रथा को रोकने के लिए विस्तार से बताया!कार्यक्रम के अंत में स्वास्थ्य निरीक्षक रणबीर सिंह ने उपस्थित सभी महिलाओं को कन्या भ्रूण हत्या न करने व बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की स्पथ दिलाई । इस अवसर पर स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान, मनोज कुमार, विकास पंच ,लेखराज,कृष्ण,शीशराम, ज्योति पंच ,धनपति आशा वर्कर,राजबाला आशा वर्कर, मेनका आंगनवाड़ी वर्कर, हेमलता आंगनवाड़ी वर्कर,सरिता हैल्पर ,मुकेश, संतोष, सुमन, विनीता, भावना, अंजू, आदि अनेक ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही।

#newsharyana

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments