सीईटी परीक्षा पारदर्शी तरीके से आयोजित कराई जाएंगी : डीसी डॉ विवेक भारती

सीईटी को लेकर अधिकारियों को किया प्रशिक्षित

केंद्र अधीक्षक, ड्यूटी मजिस्ट्रेट, फ्लाइंग स्क्वायड, नोडल अधिकारी व एसएससी प्रतिनिधियों को समझाया रोल

नारनौल, 24 जुलाई  (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने कहा कि जिला में 26 व 27 जुलाई को होने वाली सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) परीक्षा पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से और पवित्रता व सुचिता बनाए रखते हुए आयोजित की जाएगी। डीसी आज राजकीय पीजी कॉलेज के सभागार में केंद्र अधीक्षक, ड्यूटी मजिस्ट्रेट, फ्लाइंग स्क्वायड, नोडल अधिकारी व एसएससी प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस बैठक में सभी अधिकारियों को उनके रोल के बारे में जानकारी दी गई।
उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि परीक्षा केंद्र पर कोई भी अधिकारी मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेगा। सभी जगह लैंडलाइन फोन की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने बताया कि सीईटी परीक्षा के जिला के नोडल अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार होंगे। यातायात के ओवर आल इंचार्ज एसडीएम नांगल चौधरी उदय सिंह रहेंगे।
परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को कहीं भी किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।
कर्मचारी चयन आयोग के डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर
कुलदीप सिंह ने परीक्षा से संबंधित नियमों की विस्तार से जानकारी दी।
इस बैठक में पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ, अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार के अलावा सभी एसडीएम व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

#newsharyama

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top