महेंद्रगढ़, 24 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में विजय इंटरनेशनल स्कूल, बकाना में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन में देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बलिदान को याद किया गया। जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख अध्ययन केंद्र, हरियाणा प्रांत के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में सहायक आचार्य डॉ. विवेक बल्यान ने विद्यार्थियों को संबोधित किया।
डॉ. विवेक बाल्यान ने अपने संबोधन में कारगिल युद्ध के शौर्य गाथा और सैनिकों की वीरता का विस्तृत वर्णन किया। उन्होंने युवाओं से वीर सपूतों से प्रेरणा लेने और देशभक्ति की भावना को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में स्कूल के चेयरमैन विजय यादव एवं निदेशक महेंद्र यादव , प्राचार्य नत्थू सिंह, स्थानीय समन्वयक श्री शोभित एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ व छात्रों की गरिमामयी उपस्थिति रही। स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीतों और भाषणों के माध्यम से वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।
चेयरमैन विजय यादव ने इस अवसर पर कहा कि “कारगिल विजय दिवस हमें याद दिलाता है कि हमारी आज़ादी और सुरक्षा के लिए हमारे सैनिक कितने बड़े बलिदान देते हैं। हमें उनके प्रति कृतज्ञ रहना चाहिए और अपने कर्तव्यों का निष्ठा से पालन करना चाहिए।”कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों और शिक्षकों ने भी वीर शहीदों को पुष्प अर्पित कर नमन किया।
#newsharyana