महेंद्रगढ़, 25 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
डुलाना-चितलांग रोड स्थित एसपीजी आईएएस स्कूल में तीज उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा हरियाणवी लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई जिसे देखकर सभी अध्यापक गदगद हो उठे। बच्चों ने अपने हाथ से पतंग बनाई एवं आसमान में उड़ाई। छोटे बच्चों ने पेंटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया एवं मनमोहक चित्रकारी का प्रदर्शन किया इसके साथ-साथ झूलों पर झूलकर खुशी का आनंद लिया स्कूल चेयरमैन डॉक्टर विरेंद्र राव ने सभी को तीज उत्सव की शुभकामनाएं दी उन्होंने बताया कि यह पर्व प्रेम व सोहार्द का प्रतीक है इस पर्व को हमें मिलजुल कर बनाना चाहिए । स्कूल प्रिंसिपल सरिता यादव ने बताया कि स्कूल में हर पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है जिससे बच्चों का मानसिक विकास होता है और उन्हें पर्व की सारी जानकारी मिलती है उन्होंने बच्चों अध्यापकों को तीज पर्व की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर समस्त स्टाफ व बच्चे मौजूद रहे।
#newsharyana