Friday, July 25, 2025
Homeहरियाणागर्भवती महिलाएं दस सप्ताह से पहले करवाएं रजिस्ट्रेशन - डॉ. अमीष गोदारा

गर्भवती महिलाएं दस सप्ताह से पहले करवाएं रजिस्ट्रेशन – डॉ. अमीष गोदारा

महेंद्रगढ़, 25 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।

गांव माजरा कलां में “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत एक जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रदीप कुमार ने की, जबकि संचालन स्वास्थ्यकर्मी अशोक देव नगर ने किया। इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालडा बाँस के दंत चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमीष गोदारा ,स्वास्थ्य निरीक्षक रोशनी देवी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रदीप कुमार ने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, फिर भी समाज में लड़का और लड़की के बीच भेदभाव किया जाता है, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने बेटियों को शिक्षा एवं सम्मान देने की अपील की।
इस अवसर पर डॉ. अमीष गोदारा ने ग्रामीण महिलाओं से अपील करते हुए बताया कि वे गर्भावस्था की पुष्टि होते ही 10 सप्ताह से पहले अपना पंजीकरण उप स्वास्थ्य केंद्र और आंगनवाड़ी केंद्र में अवश्य करवाएं। साथ ही उन्होंने बताया कि समय रहते रक्त जांच, टीटी के टीके और फोलिक एसिड की गोलियां लेना भी अनिवार्य है। उन्होंने यह भी कहा कि भ्रूण लिंग जांच करना और करवाना एक दंडनीय अपराध है, इसकी सूचना तुरंत स्वास्थ्य विभाग को दें, सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा और उचित इनाम भी दिया जाएगा।
स्वास्थ्य निरीक्षक रोशनी देवी एवं सुनीता देवी ए एन एम ने ग्रामीणों को भ्रूण हत्या, बाल विवाह और दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूक किया। उन्होंने कहा कि इन बुराइयों को समाप्त करने के लिए महिलाओं को अपनी सोच बदलनी होगी और आगे आकर आवाज उठानी होगी। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं से अपील करते हुए बताया कि वे गर्भवती महिलाओं का समय पर पंजीकरण करवाएं, उनकी नियमित जांच कराएं और उन्हें पौष्टिक व संतुलित आहार दें ताकि एनीमिया जैसी समस्याओं से बचा जा सके।उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि यदि आसपास कोई गर्भवती महिला है तो उसे समय पर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए प्रोत्साहित करें। यदि कोई महिला जानबूझकर रजिस्ट्रेशन नहीं करवा रही है, तो इसकी सूचना उप स्वास्थ्य केंद्र को अवश्य दें।इस अवसर पर
स्वास्थ्यकर्मी अशोक कुमार ने डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए जानकारी देते हुए बताया कि अपने घरों के आसपास साफ-सफाई रखें, कूलर सप्ताह में एक बार खाली कर सुखाएं, और पानी जमा न होने दें। बुखार होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर रक्त जांच कराएं और पूरा इलाज लें।

इस अवसर पर स्वास्थ्य निरीक्षक रोशनी देवी, सुनीता देवी एएनएम, स्वास्थ्यकर्मी अशोक देवनगर, आंगनवाड़ी वर्कर – बिमला, सुमंत, पुष्पा देवी, आंगनवाड़ी हेल्पर -कविता, कृष्णा, बिमला, आशा वर्कर -परमजीत, माया देवी सहित अनेकों ग्रामीण उपस्थित रहे।

#newsharyana

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments