रोहतक, 25जुलाई (परमजीत सिंह,स्टेट हैड/ब्यूरो)।
इस सरकार में आम आदमी से लेकर पुलिस, विधायक व सत्ताधारी बीजेपी के नेताओं का परिवार तक नहीं सुरक्षित- हुड्डा
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि बीजेपी सरकार के दौरान प्रदेश का कोई बाशिंदा सुरक्षित नहीं है। विधायक, पूर्व विधायक से लेकर पुलिस तक, सभी बदमाशों की गोलियों, हमलों और धमकियों के शिकार हो चुके हैं। इस सरकार के दौरान खुद सत्ताधारी बीजेपी के नेताओं का परिवार तक सुरक्षित नहीं है। इसका ताजा उदाहरण जींद में देखने को मिला। यहां बीजेपी नेता के जवान डॉक्टर बेटे की सरे-राह, चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। ऐसे में आम आदमी की कितना असुरक्षित होगा, अंदाजा लगाया जा सकता है।
हुड्डा ने कहा कि जींद से पहले रोहतक में एक महिला के टुकड़े-टुकड़े करके मार डाला गया। जींद और रोहतक की वारदातों से पूरे हरियाणा में दशहत का माहौल है। क्योंकि प्रदेश सरकार लोगों को सुरक्षा का भरोसा देने में बार-बार नाकाम साबित हो रही है। हत्या, लूट, डकैती और फिरौती की वारदातें लोगों की दिनचर्या का हिस्सा बन गई हैं और ऐसी गंभीर वारदातों को नजरअंदाज करना सरकार आदत हो गई है।
जब से बीजेपी ने प्रदेश की सत्ता संभाली है, क्राइम का ग्राफ लगातर ऊपर जा रहा है। अपराध इस कद्र बेकाबू हो चुका है, मानो प्रदेश को कोई सरकार नहीं, बल्कि माफिया चला रहा है। खुद प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की सामाजिक प्रगति सूचकांक (SPI) रिपोर्ट में हरियाणा को देश का सबसे असुरक्षित राज्य बताया गया है। एनसीआरबी की रिपोर्ट बताती है कि 2022 में एक साल के भीतर प्रदेश में 1020 हत्याएं यानी रोज 3 हत्याएं हुई। 2022 के दौरान ही हरियाणा में 1786 रेप की वारदातें हुईं यानी रोज 4-5 रेप हुए।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि फिरौती, धमकी और बदमाशों के खौफ की वजह से सरकार को 12 जिलों में 300 ठेकों के लिए ठेकेदार ही नहीं मिले। क्योंकि बदमाशों ने ठेकेदारों को सरेआम धमकियां दी थीं। यानी प्रदेश में आज वही हो रहा है, जो बदमाश चाहते हैं।
हुड्डा ने याद दिलाया कि 2005 से पहले भी हरियाणा में ऐसे हालात थे। इसलिए कांग्रेस ने सरकार बनाते ही, बदमाशों को स्पष्ट चेतावनी दे दी गई थी कि या तो बदमाशी छोड़ दो या फिर हरियाणा छोड़ दो। कांग्रेस सरकार ने प्रदेश से गैंगस्टर, माफिया और बदमाशों का पूरी तरह सफाया कर दिया था। इसलिए 10 साल तक प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज रहा और सुरक्षित माहौल के चलते कारोबारियों ने जमकर निवेश किया। इसीलिए हरियाणा रोजगार सृजन, निवेश और विकास के हरेक पैमाने पर देश का नंबर वन राज्य बना। लेकिन बीजेपी ने आते ही कानून व्यवस्था का बंटाधार कर डाला। यही वजह है कि आज कारोबारी एक-एक करके हरियाणा छोड़ रहे हैं और कोई निवेश करने को तैयार नहीं है।
निवेश नहीं होने की वजह से प्रदेश में नए रोजगार पैदा नहीं हो पा रहे हैं और युवा बेरोजगारी के चलते अपराध व नशे के रास्ते पर जा रहे हैं। यानी बीजेपी ने हरियाणा के युवाओं को बेरोजगारी, अपराध और नशे विनाशकारी कुचक्र में फंसा दिया है।
#newsharyana